सेबी ने 9 कंपनियों पर लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: May 20, 2019 17:03 IST2019-05-20T17:03:42+5:302019-05-20T17:03:42+5:30

सेबी ने एक्सडान के शेयरों में मई 2013 और मार्च 2015 के बीच हुये सौदों की जांच के दौरान पाया कि ये कंपनियां एक दूसरे से जुड़ी थी।

Sebi penalises 9 companies for fraudulent trading | सेबी ने 9 कंपनियों पर लगाया 60 लाख रुपये का जुर्माना

सेबी ने कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एक्सडान ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के शेयरों में हेरा फेरी एवं एकाधिकारवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर नौ कंपनियों पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नौ कंपनियों में से हेनल सी. पटेल, दांतारा अमिश विजयकुमार और हेनल हेमंतभाई शाह प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जबकि धनलक्ष्मी लीज फाइनेंस सहित अन्य पर पांच- पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन सभी नौ कंपनियों को नोटिस जारी किये गये थे। सेबी ने एक्सडान के शेयरों में मई 2013 और मार्च 2015 के बीच हुये सौदों की जांच के दौरान पाया कि ये कंपनियां एक दूसरे से जुड़ी थी। इन इकाइयों के बीच साठगांठ के तहत किये गये सौदों से कंपनी के शेयरों में कारोबार होने का भ्रम पैदा हुआ। ऐसा कर इन इकाइयों ने सेबी के अनुचित और धोखाधड़ी रोधी नियमन का उल्लंघन किया है।

 

Web Title: Sebi penalises 9 companies for fraudulent trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे