सिकोया कैपिटल समर्थित इंडिगो पेंट्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:04 IST2021-01-04T20:04:24+5:302021-01-04T20:04:24+5:30

SEBI approves Sequoia Capital-backed Indigo Paints for IPO | सिकोया कैपिटल समर्थित इंडिगो पेंट्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

सिकोया कैपिटल समर्थित इंडिगो पेंट्स को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

नयी दिल्ली, चार जनवरी सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली इंडिगो पेंट्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही निजी इक्विटी कंपनी सिकोया कैपिटल अपने दो कोषों एससीआई इन्वेस्टमेंट्स-चार और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स-पांच के जरिये तथा प्रवर्तक हेमंत जालान 58,40,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।

इंडिगो पेंट्स ने सेबी के पास नवंबर में आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। सेबी ने इसपर 31 दिसंबर को ‘निष्कर्ष’ दिया है। किसी कंपनी के लिए आईपीओ, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) और राइट्स इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।

बाजार सूत्रों ने बताया कि आईपीओ के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज निर्गम के बुक रनिंग लीड प्रबंधक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI approves Sequoia Capital-backed Indigo Paints for IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे