सेबी ने इनविट, रीट को सालाना बैठक 30 जून तक करने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:12 IST2021-12-22T19:12:42+5:302021-12-22T19:12:42+5:30

SEBI allows InvIT, REIT to hold annual meeting by June 30 | सेबी ने इनविट, रीट को सालाना बैठक 30 जून तक करने की मंजूरी दी

सेबी ने इनविट, रीट को सालाना बैठक 30 जून तक करने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर बाजार नियामक सेबी ने ढांचागत निवेश ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) को 30 जून 2022 तक वीडियो-कांफ्रेंसिंग एवं अन्य ऑनलाइन माध्यमों से अपने यूनिटधारकों की सालाना बैठक आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को जारी एक परिपत्र में कहा कि इनविट्स एवं रीट्स के अनुरोध को देखते हुए उन्हें अपने यूनिटधारकों की सालाना बैठक 30 जून 2022 तक वीडियो-कांफ्रेंस या ऑनलाइन करने की मंजूरी दी जा रही है।

निवेश ट्रस्ट अपनी अन्य बैठकें भी इस तारीख तक कर सकते हैं। ऐसी बैठकों के लिए निवेश ट्रस्ट को सेबी के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा। इन बैठकों के रिकॉर्ड किए हुए दस्तावेज निवेश प्रबंधक के पास सुरक्षित रखने होंगे।

इसके अलावा निवेश ट्रस्ट को अपनी-अपनी वेबसाइट पर बैठकों का ब्योरा अपलोड करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI allows InvIT, REIT to hold annual meeting by June 30

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे