SBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 31, 2024 22:49 IST2024-05-31T22:47:42+5:302024-05-31T22:49:45+5:30

SBM Bank-RBI fine: बैंक को दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए, जिनमें उसे कारण बताने के लिए कहा गया।

SBM Bank-RBI fine Rs 88-70 lakh clampdown on SBM Bank India why did the Reserve Bank take action? | SBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

file photo

Highlightsबैंक ने उदारीकृत धन प्रेषण योजना के तहत भी कुछ लेनदेन किए।आरबीआई ने ऐसे लेनदेन को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश था। किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है। 

SBM Bank-RBI fine: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कुछ नियामक मानदंडों का पालन न करने के लिए एसबीएम बैंक (इंडिया) पर 88.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि बैंक पर जुर्माना आरबीआई की लाइसेंस से जुड़े शर्तों का अनुपालन न करने पर लगाया गया है। इसके अलावा इकाई को उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत लेनदेन को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैंक को दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए, जिनमें उसे कारण बताने के लिए कहा गया।

नोटिसों पर बैंक के उत्तर, उसके द्वारा किए गए अतिरिक्त प्रस्तुतीकरण तथा व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान किए गए मौखिक प्रस्तुतीकरण पर विचार करने के बाद आरबीआई ने पाया कि एसबीएम बैंक (इंडिया) के खिलाफ आरोप सही हैं, जिसके लिए मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना जरूरी है। बैंक ने उदारीकृत धन प्रेषण योजना के तहत भी कुछ लेनदेन किए।

 जबकि आरबीआई ने ऐसे लेनदेन को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश था। हालांकि, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है। 

Web Title: SBM Bank-RBI fine Rs 88-70 lakh clampdown on SBM Bank India why did the Reserve Bank take action?

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे