एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:49 IST2021-02-04T15:49:35+5:302021-02-04T15:49:35+5:30

SBI's single net profit down seven percent in third quarter | एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत घटा

एसबीआई का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, चार फरवरी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ सात प्रतिशत घटकर 5,196.22 करोड़ रुपये रहा।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 5,583.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय घटकर 75,980.65 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 76,797.91 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया की तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 6,402.16 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 6,797.25 करोड़ रुपये था।

हालांकि, इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति (दिए गए ऋण) की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और अवरुद्ध ऋण (एनपीए) 31 दिसंबर, 2020 तक कुल अग्रिम के मुकाबले घटक 4.77 प्रतिशत पर आ गयी।एक साल पहले की समान अवधि में एनपीए 6.94 प्रतिशत थी।

मूल्य के संदर्भ में सकल एनपीए या अवरुद्ध ऋण 1,17,244.23 करोड़ रुपये था। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 प्रतिशत या 29,031.72 करोड़ रुपये रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI's single net profit down seven percent in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे