SBI FD rate hike: बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें जारी की, यहां देखिए क्या है स्लैब

By आकाश चौरसिया | Updated: May 15, 2024 16:01 IST2024-05-15T15:32:42+5:302024-05-15T16:01:43+5:30

SBI FD rate hike: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ समयबद्ध वाली सावधि जमा पर अपनी नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं। आइए बैंक द्वारा जारी की गई नई ब्याज दरों के बारे में बात करते हैं, जिससे आम ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

SBI FD rate hike Bank released new fixed deposit rates see what is the slab here | SBI FD rate hike: बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें जारी की, यहां देखिए क्या है स्लैब

फाइल फोटो

Highlightsबैंक ने नए नियम जारी करते हुए ये खास बातें ग्राहकों को लेकर बताईंबैंक ने कहा कि वृद्ध और जवान लोगों को इस अवधि के अंदर लाया गयाइसके साथ ये भी बताया कि अलग-अलग अवधियों वाली जमा पर ग्राहकों को फायदा मिलने वाला है

SBI FD rate hike: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिटेल डिपॉजिट (2 करोड़ रुपए तक) पर कुछ अवधि के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें आज यानी 15 मई, 2024 से प्रभावी होने जा रही हैं। एसबीआई ने 46 से 176 दिनों तक, 180 से 210 दिनों तक और एक साल से कम यानी 211 दिनों तक वाली सावधि जमा पर 25 से 75 बेसिस प्वाइंट्स तक ब्याज दरें बढ़ाई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने आखिरी बार 27 दिसंबर, 2023 को FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने विभिन्न फिक्सड डिपॉजिट को लेकर उनकी अवधि पर यह नियम लेकर आया है। 7 से 45 दिनों तक वाले सावधि जमा पर 3.50 फीसदी, 46 से 179 दिनों के बीच वाले जम पर 5.50 फीसदी की दरें बढ़ाई हैं। 180 से 210 दिनों तक वाली जमा पर 6.00 फीसदी बढ़ा दिया। 211 दिन या एक साल से कम वाली सावधि जमा पर 6.25 फीसदी तक ब्याज दरें लागू किया। 1 साल से 2 साल तक वाली जमा पर बढ़ाते हुए 6.80 फीसदी की दरें थोप दी है।  

2 वर्ष से तीन वर्ष से कम अवधि की जमाओं के लिए यह दर 7.00 फीसद पर अपने चरम पर पहुंच जाती है। 3 साल से पांच साल से कम की अवधि के लिए, ब्याज दर थोड़ी कम होकर 6.75 फीसद हो जाती है। अंत में, पांच साल से लेकर 10 साल तक की लंबी अवधि की जमाओं के लिए, ब्याज दर 6.50 फीसदी है।

7 दिन से 45 दिन 3.50%

46 दिन से 179 दिन 5.50%

180 दिन से 210 दिन 6.00%

211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.25%

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 6.80%

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.00%

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 6.75%

5 वर्ष और 10 वर्ष तक 6.50%

SBI FD for Hike Rates for Senior Citizens: बुजुर्ग लोगों के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स के आधार पर नई दरें लागू की। इस वृद्धि के बाद एसबाई ने इन्हें बड़ा तोहफा दिया। 

-7 दिन से 45 दिन 4%
-46 दिन से 179 दिन 6.00 फीसदी
-180 दिन से 210 दिन 6.5%
-211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.75 प्रतिशत
-1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.30%
-2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.50 फीसदी
-3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25 फीसदी
-5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.5%

Web Title: SBI FD rate hike Bank released new fixed deposit rates see what is the slab here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे