संजीव सहाय का चयन ‘रद्द’, सरकार ने पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिए फिर विज्ञापन निकाला
By भाषा | Updated: November 22, 2021 17:01 IST2021-11-22T17:01:06+5:302021-11-22T17:01:06+5:30

संजीव सहाय का चयन ‘रद्द’, सरकार ने पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिए फिर विज्ञापन निकाला
नयी दिल्ली, 22 नवंबर पूर्व बिजली सचिव संजीव नंदन सहाय के चयन को ‘रद्द’ करते हुए सरकार ने पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक पीएनजीआरबी के चेयरमैन पद के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद लगभग एक साल से रिक्त है।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस पद के लिए दोबारा जारी विज्ञापन में कहा, ‘‘पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद पर चयन के लिए नामांकन / आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिन पर खोज समिति विचार करेगी।’’
नीति आयोग के सदस्य (एसएंडटी) वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली एक खोज समिति ने जून में 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सहाय को चुना था, जो इस साल 31 जनवरी को बिजली मंत्रालय से सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।
सरकार ने हालांकि उनके चयन की पुष्टि नहीं की और इस पद के लिए अब फिर से विज्ञापन जारी किया गया है।
दरअसल सहाय ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था और उनका नाम मई में साक्षात्कार के लिए तैयार की गई सूची में भी नहीं था। उनका नाम साक्षात्कार के कुछ दिन पहले ही जोड़ा गया था।
पीएनजीआरबी के पद के लिए ताजा विज्ञापन में कहा गया है कि खोज समिति के पास नामांकित या आवेदन करने वालों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर विचार करने का अधिकार सुरक्षित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।