सैमसंग स्थानीय शोध-विकास पर देगी ध्यान, नयी विनिर्माण पहल करेगी शुरू

By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:41 IST2020-12-09T20:41:50+5:302020-12-09T20:41:50+5:30

Samsung will focus on local research and development, will start new manufacturing initiatives | सैमसंग स्थानीय शोध-विकास पर देगी ध्यान, नयी विनिर्माण पहल करेगी शुरू

सैमसंग स्थानीय शोध-विकास पर देगी ध्यान, नयी विनिर्माण पहल करेगी शुरू

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बुधवार को देश में ही शोध-विकास पर ध्यान देने और नयी विनिर्माण पहल शुरू करने की बात कही। कंपनी के भारत में परिचालन को दिसंबर में 25 साल पूरे हो रहे हैं।

वित्त वर्ष 2018-19 में 10 अरब डॉलर से अधिक की आय करने वाली सैमसंग ने एक बयान में कहा कि वह भारत में नयी विनिर्माण पहलें शुरू करने के साथ-साथ देश को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सैमसंग ने बुधवार को ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ पहल की शुरुआत की। इसके तहत कंपनी नयी स्थानीय शोध-विकास रणनीति अपनाएगी जिसका लाभ देशभर के छात्रों को होगा। इस रणनीति के तहत स्थानीय स्टार्टअप समुदाय और नयी विनिर्माण पहलों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

सैमसंग के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘ जब हमने 1995 में अपना परिचालन शुरू किया था तब हमारी आय 60 लाख डॉलर थी और आज हम 10 अरब डॉलर की कंपनी बन चुके हैं।’’

नयी रणनीति की घोषणा करते हुए कंपनी के दक्षिण और पश्चिमी एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केन कांग ने कहा, ‘‘ 25 साल पूरे होने के अवसर पर सैमसंग इंडिया उतनी ही युवा और ऊर्जावान है जितना कि यह नया भारत। हमने ‘पावरिंग डिजिटल इंडिया’ का दृष्टिकोण देश की भविष्य की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। सैमसंग देश की वृद्धि में सबसे मजबूत साझेदारी बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samsung will focus on local research and development, will start new manufacturing initiatives

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे