सैमसंग ने गैलेक्सी-जेड श्रृंखला के लिए आलिया भट्ट, कावेरी अस्पताल ने धोनी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

By भाषा | Updated: August 18, 2021 19:53 IST2021-08-18T19:53:55+5:302021-08-18T19:53:55+5:30

Samsung names Alia Bhatt, Dhoni as brand ambassadors for Galaxy-Z series by Kaveri Hospital | सैमसंग ने गैलेक्सी-जेड श्रृंखला के लिए आलिया भट्ट, कावेरी अस्पताल ने धोनी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

सैमसंग ने गैलेक्सी-जेड श्रृंखला के लिए आलिया भट्ट, कावेरी अस्पताल ने धोनी को बनाया ब्रांड एंबेसडर

नयी दिल्ली 18 अगस्त (भाष) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपने नए गैलेक्सी जेड शृंखला का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वही कावेरी हॉस्पिटल समूह ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी अस्पताल श्रृंखला के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुना है। सैमसंग ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उसने हाल ही में घोषित अपने गैलेक्सी जेड श्रृंखला फोल्ड स्मार्ट फोन के लिए आलिया भट्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने अल्ट्रा प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन को 10 सितम्बर को भारतीय बाजार में उतारेगी। इनकी कीमत 84,999 रुपये से शुरू होंगी और इसे 24 अगस्त के बाद खरीदने के लिए पहले से बुक किया जा सकता है। सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी फोल्ड3 5जी दो अलग-अलग संस्करण 12जीबी रेम और 256 जीबी मेमोरी (1,49,999 रुपये) तथा 12जीबी रेम और 512 जीबी मेमोरी (1,57,999 रुपये) में पेश किया जाएगा। वही गैलेक्सी फ्लिप3 के 129 जीबी वाले संस्करण की कीमत 84,999 रुपये और 256 जीबी वाले फोन की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा तमिलनाडु स्थित अस्पताल समूह कावेरी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द सिंह धोनी को अपनी अस्पताल श्रृंखला का ब्रांड ऐंबैसडर बनाया है। समूह ने बताया कि उसकी वृद्धि भी प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर धोनी की तरह हुई है, जो वर्तमान में आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान है। कावेरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक डॉ मणिवन्नन सेल्वराज ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘धोनी ने भी एक छोटे शहर से निकल कर बड़ी उपलब्धियां हासिल की। हमने तिरुचिरापल्ली में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के साथ शुरुआत की थी। अब हमारे पास तमिलनाडु और बेंगलुरु में शाखाओं के साथ 1500 बिस्तरों वाला मजबूत समूह हैं।’’ धोनी ने कहा कि कावेरी समूह दो दशकों से अधिक समय से चिकित्सा सेवाएं दे रहा है और वह इससे जुड़कर खुश हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samsung names Alia Bhatt, Dhoni as brand ambassadors for Galaxy-Z series by Kaveri Hospital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे