वेतन संशोधन में देरी को लेकर सेल की यूनियनों का 30 जून को हड़ताल का आह्वान

By भाषा | Updated: June 15, 2021 19:13 IST2021-06-15T19:13:55+5:302021-06-15T19:13:55+5:30

SAIL unions call for strike on June 30 over delay in wage revision | वेतन संशोधन में देरी को लेकर सेल की यूनियनों का 30 जून को हड़ताल का आह्वान

वेतन संशोधन में देरी को लेकर सेल की यूनियनों का 30 जून को हड़ताल का आह्वान

कोलकाता, 15 जून स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के कर्मचारियों ने वेतन संशोधन की मांग को लेकर 30 जून को हड़ताल का आह्वान किया है। ट्रेड यूनियन नेताओं ने मंगलवार को यह दावा किया।

यूनियन नेताओं ने कहा कि इस फैसले से कंपनी की उत्पादन और खनन गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि दो लाख स्थायी और ठेका श्रमिकों के उस दिन हड़ताल में शामिल होने की संभावना है।

यूनियन नेताओं ने कहा कि एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पत निगम (आरआईएनएल) लि. के कर्मचारी भी दिनभर की हड़ताल में शामिल होंगे।

नेशनल जॉइंट कमेटी फॉर द स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) के तहत सभी ट्रेड यूनियनें हड़ताल में शामिल होंगी। एनजेसीएस के कोर समूह के सदस्य संजय एस वदाहावकर ने कहा, ‘‘एनजेसीएस के सभी सदस्यों के बीच संयुक्त ट्रेड यूनियन कार्रवाई की सहमति बनी है। इसमें सेल और राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. में 30 जून को 24 घंटे की हड़ताल भी शमिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAIL unions call for strike on June 30 over delay in wage revision

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे