बजट के बाद सोमवार को भी बाजार में नरमी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 09:52 AM2019-07-08T09:52:27+5:302019-07-08T09:57:15+5:30

इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद भी बाजार में लगातार चार दिनों से जारी बढ़त थम गई और यह गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Sahre Market Update Sensex down by more than 400 ponits Nifty down by 125.35 points | बजट के बाद सोमवार को भी बाजार में नरमी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

सेंसेक्स में 400 ज्यादा अंकों की गिरावट

Highlightsशेयर बाजार में गिरावट, सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा लुढकाबजट का इस हफ्ते भी दिख सकता है बाजार पर असर, शुक्रवार को भी गिरावट के साथ हुआ था बंद

पिछले हफ्ते पेश हुए आम बजट के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलने के साथ 30 कंपनियों के शेयर सूचकांक सेसेक्स में 400 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जबकि 50 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा लुढका। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 432.48 अंकों के साथ 39,080.91 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 125 अंक की गिरावट के साथ 11,685.80 पर था।  भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी के शेयर में 2.7 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। यस बैंक के शेयर भी 2 प्रतिशत लुढ़के। 


जानकारों के अनुसार आम बजट 2019-20 में सूचीबद्ध कंपनियों की सार्वजनिक शेयर हिस्सेदारी की न्यूनतम सीमा बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए सार्वजनिक शेयरों की न्यूनतम सीमा को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किए जाने का यह सही समय है। सरकार इसके लिए बाजार विनियामक सेबी को लिखेगी। सेंट्रम ब्रोकिंग ने एक रपट में कहा कि सरकार की इस घोषणा से टीसीएस, विप्रो और डीमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों समेत कुल 1,174 सूचीबद्ध कंपनियों को अपने प्रवर्तकों की कुल 3.87 लाख करोड़ रुपये शेयरधारिता कम करनी होगी। 

इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद भी बाजार में लगातार चार दिनों से जारी बढ़त थम गई और यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। धातु, बिजली, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी बिकवाली के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स 395 अंक की तीव्र गिरावट के साथ 39,513.39 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 135.60 अंक यानी करीब 1.14 प्रतिशत टूटकर 11,811.15 अंक पर बंद हुआ।

Web Title: Sahre Market Update Sensex down by more than 400 ponits Nifty down by 125.35 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे