OLA को मिला फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल का साथ, 650 करोड़ का किया निवेश

By विकास कुमार | Updated: February 19, 2019 17:01 IST2019-02-19T16:04:39+5:302019-02-19T17:01:17+5:30

ओला कैब के सीईओ भावेश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर बाकायदा कहा है कि सचिन भारत के उद्यमी जगत का सबसे बड़ा नाम हैं और उन्होंने काबिलियत को कई मौकों पर साबित करके दिखाया है.

Sachin Bansal will join OLA CAB, Bhavish aggarwal welcomes ek CEO Flipkart | OLA को मिला फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल का साथ, 650 करोड़ का किया निवेश

OLA को मिला फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल का साथ, 650 करोड़ का किया निवेश

Highlightsसचिन बंसल ने ओला कैब में 650 करोड़ का निवेश किया है.ओला कैब का मार्केट वैल्यू 4.3 अरब डॉलर है.

फ्लिप्कार्ट और वालमार्ट के बीच 16 अरब डॉलर की डील के बाद फ्लिप्कार्ट का दामन छोड़ने वाले सचिन बंसल अब ओला कैब के साथ जुड़ने जा रहे हैं. भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र का सबसे बड़ा डील करने के पीछे सचिन बंसल ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी. इस डील के बाद सचिन बंसल को उनकी हिस्सेदारी के लगभग 6000 करोड़ रुपये मिले थे. और इसके बाद उन्होंने फ्लिप्कार्ट का साथ छोड़ दिया था. 

सचिन बंसल करेंगे 650 करोड़ का निवेश 

इस बीच खबर आई कि सचिन बंसल ने ओला कैब में 150 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. लेकिन खुद ओला कैब ने 650 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा जारी किया है. सचिन बंसल अब आधिकारिक तौर पर ओला कैब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से जुड़ने जा रहे हैं. ओला कैब के सीईओ भावेश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर बाकायदा कहा है कि सचिन भारत के उद्यमी जगत का सबसे बड़ा नाम हैं और उन्होंने काबिलियत को कई मौकों पर साबित करके दिखाया है. 



 

भाविश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया 

फ्लिप्कार्ट की स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी. बीते साल वालमार्ट से डील के बाद सचिन बंसल ने फ्लिप्कार्ट का साथ छोड़ दिया था. बिन्नी बंसल फ्लिप्कार्ट के साथ बने हुए थे लेकिन एक महिला के द्वारा निजी आरोप लगाये जाने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वालमार्ट और फ्लिप्कार्ट के इस डील के बाद सरकार को 7 हजार करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए थे. 

ओला कैब की स्थापना भाविश अग्रवाल ने 2011 में किया था. ओला कैब का मार्केट वैल्यूएशन आज 4.3 बिलियन डॉलर के आसपास है. टैक्सी सर्विस में ओला कैब भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. हाल ही में ओला ने फूडपांडा को एक्वायर किया है और देश में बढ़ रहे ऑनलाइन फूड इंडस्ट्री के तरफ बहुत ही आशान्वित है. 

English summary :
After $ 16 billion deal between Flipkart and Walmart, Sachin Bansal, who quit Flipkart, is going to join Ola Cab. Sachin Bansal played the main role behind the biggest deal in India's e-commerce sector.


Web Title: Sachin Bansal will join OLA CAB, Bhavish aggarwal welcomes ek CEO Flipkart

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे