OLA को मिला फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल का साथ, 650 करोड़ का किया निवेश
By विकास कुमार | Updated: February 19, 2019 17:01 IST2019-02-19T16:04:39+5:302019-02-19T17:01:17+5:30
ओला कैब के सीईओ भावेश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर बाकायदा कहा है कि सचिन भारत के उद्यमी जगत का सबसे बड़ा नाम हैं और उन्होंने काबिलियत को कई मौकों पर साबित करके दिखाया है.

OLA को मिला फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल का साथ, 650 करोड़ का किया निवेश
फ्लिप्कार्ट और वालमार्ट के बीच 16 अरब डॉलर की डील के बाद फ्लिप्कार्ट का दामन छोड़ने वाले सचिन बंसल अब ओला कैब के साथ जुड़ने जा रहे हैं. भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र का सबसे बड़ा डील करने के पीछे सचिन बंसल ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी. इस डील के बाद सचिन बंसल को उनकी हिस्सेदारी के लगभग 6000 करोड़ रुपये मिले थे. और इसके बाद उन्होंने फ्लिप्कार्ट का साथ छोड़ दिया था.
सचिन बंसल करेंगे 650 करोड़ का निवेश
इस बीच खबर आई कि सचिन बंसल ने ओला कैब में 150 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. लेकिन खुद ओला कैब ने 650 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा जारी किया है. सचिन बंसल अब आधिकारिक तौर पर ओला कैब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से जुड़ने जा रहे हैं. ओला कैब के सीईओ भावेश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर बाकायदा कहा है कि सचिन भारत के उद्यमी जगत का सबसे बड़ा नाम हैं और उन्होंने काबिलियत को कई मौकों पर साबित करके दिखाया है.
I'm super excited to welcome @_sachinbansal onboard as an investor in @Olacabs. Sachin is an icon and an inspiration to a whole generation of entrepreneurs. I look forward to learning from him as we build one of the most impactful businesses out of India! https://t.co/cApT2HsMccpic.twitter.com/SGIaJrXirA
— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 19, 2019
भाविश अग्रवाल ने सचिन बंसल का स्वागत किया
फ्लिप्कार्ट की स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी. बीते साल वालमार्ट से डील के बाद सचिन बंसल ने फ्लिप्कार्ट का साथ छोड़ दिया था. बिन्नी बंसल फ्लिप्कार्ट के साथ बने हुए थे लेकिन एक महिला के द्वारा निजी आरोप लगाये जाने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वालमार्ट और फ्लिप्कार्ट के इस डील के बाद सरकार को 7 हजार करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए थे.
ओला कैब की स्थापना भाविश अग्रवाल ने 2011 में किया था. ओला कैब का मार्केट वैल्यूएशन आज 4.3 बिलियन डॉलर के आसपास है. टैक्सी सर्विस में ओला कैब भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. हाल ही में ओला ने फूडपांडा को एक्वायर किया है और देश में बढ़ रहे ऑनलाइन फूड इंडस्ट्री के तरफ बहुत ही आशान्वित है.