सब्यसाची दास एलएंडटी एडुटेक के सीईओ नियुक्त

By भाषा | Updated: October 16, 2021 15:54 IST2021-10-16T15:54:02+5:302021-10-16T15:54:02+5:30

Sabyasachi Das appointed CEO of L&T Edutech | सब्यसाची दास एलएंडटी एडुटेक के सीईओ नियुक्त

सब्यसाची दास एलएंडटी एडुटेक के सीईओ नियुक्त

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सब्यसाची दास को एलएंडटी एडुटेक का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह कंपनी की वर्चुअल लर्निंग और क्षमता निर्माण क्षेत्र में नयी व्यावसायिक पहल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दास उस उद्यम का नेतृत्व करेंगे, जो छात्रों और इच्छुक पेशेवरों के लिए एक उद्योग-आधारित, उपयोग-आधारित, मजबूत सीखने का मंच प्रदान करेगा।

दास ने कहा, "एलएंडटी जैसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड से जुड़ना और एक नए उद्यम का नेतृत्व करने के लिए बागडोर संभालना रोमांचक है। इस नए उद्यम का उद्देश्य भारत के युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल प्रदान करना है।"

उन्होंने कहा, "एलएंडटी एडुटेक मंच पिछले 18 महीनों से बनने की प्रक्रिया में रहा है। अब हम अपनी पेशकश को बाजार में ले जाने के लिए तैयार हैं। गहन ज्ञान और व्यापक अनुभव के साथ हमारा नया व्यवसाय छात्र-छात्राओं और पेशेवरों दोनों को अपने क्षेत्र के दक्ष लोगों से सीखने का अवसर प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabyasachi Das appointed CEO of L&T Edutech

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे