Russia-Ukraine war: चार दिन नें डूबे 11.28 लाख करोड़ रुपये, रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी, सोना 1298 रुपये चमका, रुपया का बुरा हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 18:06 IST2022-03-07T18:01:43+5:302022-03-07T18:06:18+5:30

Russia-Ukraine war: बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत टूटकर 52,842.75 अंक पर आ गया।

Russia-Ukraine war Four days 11-28 lakh crore rupees conflict gold shines Rs 1298 rupee bad shape | Russia-Ukraine war: चार दिन नें डूबे 11.28 लाख करोड़ रुपये, रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी, सोना 1298 रुपये चमका, रुपया का बुरा हाल

डॉलर के मुकाबले रुपया 84 पैसे टूटकर 77.01 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

Highlightsचार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है।सोना 52,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहने के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई। यह लगातार चौथा सत्र है जबकि बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इन चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों को 11.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार का दिन घरेलू शेयर बाजारों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ और सेंसेक्स में 1,491 अंक की भारी गिरावट आई, जबकि निफ्टी 16,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया।

3.61 प्रतिशत तक की उठापटक

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट आने के साथ ही विदेशी कोषों की भारतीय बाजार से निकासी जारी रहने से भी बाजार में अफरातफरी का माहौल बना। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही और दिनभर के कारोबार में इसमें 1,966.71 अंक यानी 3.61 प्रतिशत तक की उठापटक देखी गई।

हालांकि, बाद में यह नुकसान की थोड़ी भरपाई करने में सफल रहा और कारोबार के अंत में 1,491.06 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 52,842.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.20 अंक यानी 2.35 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 15,863.15 अंक के स्तर पर आ गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों का यह पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही घरेलू बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया

शेयर बाजारों में गिरावट के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार दिन में 11,28,214.05 करोड़ रुपये घटकर 2,41,10,831.04 करोड़ रुपये पर आ गया है। इन चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,404.53 अंक यानी 6.05 प्रतिशत नीचे आया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी तथा घरेलू मुद्रा के कमजोर होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,298 रुपये चमक कर 53,784 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84 पैसे टूटा

चांदी भी 1,910 रुपये की बढ़त के साथ 70,977 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 69,067 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ने से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 84 पैसे टूटकर 77.01 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जहां मजबूती के साथ 1,996 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 25.81 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘यूक्रेन और रूस के बीच संकट के गहराने के कारण सोमवार को सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छूते हुए तेजी से बढ़ रहा है। रूस-यूक्रेन के बीच संकट गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्पों का रुख कर रहे हैं।’’

Web Title: Russia-Ukraine war Four days 11-28 lakh crore rupees conflict gold shines Rs 1298 rupee bad shape

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे