Rupee vs Dollar: आज 3 पैसे टूटकर 86.65 प्रति डॉलर पर पहुंचा रुपया, जानें मार्केट का हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 10:55 IST2025-01-31T10:52:51+5:302025-01-31T10:55:31+5:30
Rupee vs Dollar: अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की चढ़कर 77.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Rupee vs Dollar: आज 3 पैसे टूटकर 86.65 प्रति डॉलर पर पहुंचा रुपया, जानें मार्केट का हाल
Rupee vs Dollar: आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 जारी होने से पहले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ तीन पैसे टूटकर 86.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश करेंगी, जिसमें चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का आधिकारिक आकलन होगा और देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों की जानकारी दी जाएगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.63 पर खुला और फिर फिसलकर 86.65 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को सात पैसे टूटकर 86.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.20 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की चढ़कर 77.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।