डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 73.06 रुपये पर बंद

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:26 IST2021-09-02T20:26:27+5:302021-09-02T20:26:27+5:30

Rupee strengthens by two paise to close at Rs 73.06 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 73.06 रुपये पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 73.06 रुपये पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में निरंतर तेजी के बीच रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 73.06 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.04 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.96 से 73.13 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में मात्र दो पैसे मजबूत होकर 73.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 73.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक के 93.50 के स्तर के करीब पहुंचने के बीच रुपया मामूली बढ़त के साथ 73.05 के स्तर पर जा पहुंचा, जहां पूंजी बाजार में तेजी से रुपये को मजबूती मिली। रुपये के घटबढ़ का दायरा 72.85-73.25 के बीच देखा जा सकता है।’’ बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 514.33 अंक की तेजी दर्शाता 57,852.54 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 92.39 रह गया। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.32 प्रतिशत बढ़कर 71.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 666.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthens by two paise to close at Rs 73.06 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LKP Securities