शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे फिसला
By भाषा | Updated: November 11, 2020 10:51 IST2020-11-11T10:51:03+5:302020-11-11T10:51:03+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे फिसला
मुंबई, 11 नवंबर कच्चे तेल में तेजी और बैंकों तथा निर्यातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे घटकर 74.27 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
हालांकि, कारोबारियों के मुताबिक घरेलू इक्विटी बाजार में सकारात्मक रुख और कमजोर डॉलर ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया, जिसके चलते गिरावट को थामने में मदद मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.24 पर खुला, और फिर शुरुआती सौदों में गिरावट दर्ज करते हुए 74.27 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
पिछले सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे गिरकर 74.18 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से घरेलू मुद्रा पर दबाव देखने को मिला।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत बढ़कर 44.08 डॉलर प्रति बैरल पर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।