रुपये में तीसरे दिन तेजी, 27 पैसे की तेजी के साथ 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: November 18, 2020 21:51 IST2020-11-18T21:51:36+5:302020-11-18T21:51:36+5:30

Rupee rose for the third day, gained 27 paise to end at 74.19 per dollar. | रुपये में तीसरे दिन तेजी, 27 पैसे की तेजी के साथ 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपये में तीसरे दिन तेजी, 27 पैसे की तेजी के साथ 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 18 नवंबर रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को भी तेजी रही। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बीच रूपये की विनिमय दर 27 पैसे की तेजी के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 74.49 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 74.09 के दिन के उच्च स्तर तथा 74.52 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की पर्याप्त तेजी को दर्शाता 74.19 प्रति डॉलर पर पर बंद हुआ।

मंगलवार को रुपया 16 पैसे सुधरकर 74.46 पर बंद हुआ था।

शेयरखान के शोध विश्लेषक, सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने से रुपये में सुधार आया। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्थानीय प्रशासन को महामारी को फैलने से रोकने के लिए ताजा प्रतिबंधों को लागू करने के लिए बाध्य कर दिया।’’

घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.34 अंक बढ़कर 44,180.05 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरकर 92.22 रह गया।

शेयर एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और उन्होंने बुधवार को 3,071.93 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 44.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rose for the third day, gained 27 paise to end at 74.19 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे