RBI ने रेपो दर में की 0.25% की कटौती, शुरुआती कारोबार में रुपये में आई मामूली तेजी

By भाषा | Updated: June 7, 2019 11:58 IST2019-06-07T11:58:14+5:302019-06-07T11:58:14+5:30

रिजर्व बैंक ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिये बृहस्पतिवार को रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया। यह करीब नौ साल की सबसे कम ब्याज दर है।

Rupee rises marginally After RBI Slashes Repo Rate | RBI ने रेपो दर में की 0.25% की कटौती, शुरुआती कारोबार में रुपये में आई मामूली तेजी

प्रतीकात्मक तस्वीर।

रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया मामूली तेजी के साथ 69.21 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिये बृहस्पतिवार को रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया। यह करीब नौ साल की सबसे कम ब्याज दर है।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों ने रिजर्व बैंक के निर्णय को पसंद किया है। बृहस्पतिवार को रुपया 69.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार से 1,448.99 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।

Web Title: Rupee rises marginally After RBI Slashes Repo Rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे