डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

By भाषा | Updated: November 23, 2020 18:39 IST2020-11-23T18:39:13+5:302020-11-23T18:39:13+5:30

Rupee rises by five paise to two-week high against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई, 23 नवंबर कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को पांच पैसे की तेजी के साथ 74.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में , रुपये में एक सीमित दायरे में घट बढ़ देखी गई जहां कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति की वजह से निवेशकों के मन में बनी सकारात्मक धारणा ध्वस्त हो गई। यहां रुपया 74.12 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.04 के उच्च स्तर और 74.22 के निम्न स्तर को छुआ। अंत में रुपया पांच पैसे की तेजी दर्शाता 74.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो शुक्रवार को 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पांच प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.17 रह गया।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 194.90 अंक कह तेजी के साथ 44,07.15 अंक पर बंद हुआ।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने शुक्रवार को विशुद्ध रूप से 3,860.78 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

वैश्विक तेल मानक, ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 45.76 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises by five paise to two-week high against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे