रुपया शुरुआती नुकसान से उबरा, 74.87 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

By भाषा | Updated: November 1, 2021 19:36 IST2021-11-01T19:36:23+5:302021-11-01T19:36:23+5:30

Rupee recovers from early losses, closes steady at 74.87 per dollar | रुपया शुरुआती नुकसान से उबरा, 74.87 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

रुपया शुरुआती नुकसान से उबरा, 74.87 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

मुंबई, एक नवंबर विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल कीमतों में तेजी के कारण आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारी निवेश की वजह से सोमवार को रुपया शुरुआती नुकसान से उबर गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की मामूली बढ़त के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी की वजह से रुपया शुरुआती नुकसान से उबर पाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी का रुख लिए खुला और कारोबार के दौरान यह 75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। कारोबार के दौरान यह 75.04 से 74.84 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले मात्र एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग अपरिवर्तित रहा क्योंकि स्थानीय आईपीओ में विदेशी कोषों के भारी निवेश ने डॉलर के मजबूती के प्रभाव को कम कर दिया।

इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहा।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 84.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 94.14 हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee recovers from early losses, closes steady at 74.87 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे