रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 10 सप्ताह के निम्नतम स्तर पर

By भाषा | Updated: November 4, 2020 20:29 IST2020-11-04T20:29:01+5:302020-11-04T20:29:01+5:30

Rupee plunges 35 paise to its lowest level in 10 weeks | रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 10 सप्ताह के निम्नतम स्तर पर

रुपया 35 पैसे लुढ़ककर 10 सप्ताह के निम्नतम स्तर पर

मुंबई, चार नवंबर विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये की विनिमय दर 35 पैसे लुढ़ककर लगभग 10 सप्ताह के निम्नतम स्तर 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे तथा भारत में वित्तीय प्रोत्साहन की एक और पेशकश को लेकर स्पष्टता के इंतजार में निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर रखा था।

अंतरबैंक विदेशी-मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.57 के उच्च् स्तर और 74.90 रुपये निम्न स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 35 पैसे की हानि के साथ 74.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह चालू वर्ष में 21 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है।

निवेश परामर्श कंपनी मिलवुड केन इंटरनेशरनल के संस्थापक एवं सीईओ नीश भट्ट ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की स्थिति स्पष्ट न हो पाने से बहुत अनिश्चितता उत्पन्न हो गयी। इसका असर वैश्विक शेयर और विदेशी मुद्रा बाजारों में दिखा।’ उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने पर रूपये की विनिमय दर को लेकर सावधानी बनी रहेगी।

इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 93.88 के स्तर पर हो गया।

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 39.86 डॉलर प्रति बैरल पर था।।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 355.01 अंकों की तेजी के साथ 40,616.14 अंक पर बंद हुआ।

Web Title: Rupee plunges 35 paise to its lowest level in 10 weeks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे