शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर खुला
By भाषा | Updated: November 18, 2020 11:05 IST2020-11-18T11:05:03+5:302020-11-18T11:05:03+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर खुला
मुंबई, 18 नवंबर अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थिर खुला और इसके बाद एक सीमित दायरे रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.49 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 74.44 के स्तर पर आ गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया गिरावट दर्ज करते हुए 74.52 के स्तर पर भी पहुंचा।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 74.46 पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा कि वैक्सीन आने की खबर से मिली बढ़त, यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से खत्म होती नजर आई, और इस कारण शुरुआती कारोबार में रुपया सपाट खुला।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत घटकर 92.40 पर आ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।