मुंबई, 25 फरवरी कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.43 (अस्थायी) पर बंद हुई।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 72.35 पर खुलने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान डालर 72.34 से 72.53 रुपये के बीच रहा। बुधवार को बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.35 प्रति डॉलर थी।
छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.77 रह गया।
बंबई शेयर बाजार बीएसई-30 सूचकांक 257.62 अंक की तेजी के साथ 51,039.31 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने बुधवार को 28,739.17 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वाायदा का भाव 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।