शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: January 4, 2021 10:48 IST2021-01-04T10:48:51+5:302021-01-04T10:48:51+5:30

Rupee gains 21 paise in early trade | शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे मजबूत

शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे मजबूत

मुंबई, चार जनवरी विदेशी निवेशकों के जारी निवेश तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 72.90 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि देश में कोरोना के टीके की उम्मीदें बढ़ने से धारणा में सुधार हुआ है।

भारत के औषध नियामक (डीसीजीआई) ने रविवार को देश में दो टीकों के सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दे दी। इन टीकों में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, एस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा तैयार कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक का पूर्णत: स्वदेशी कोवैक्सीन शामिल है। इससे देश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 72.93 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 72.90 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दिवस के स्तर की तुलना में 21 पैसे की मजबूती है।

रुपया शुक्रवार को 73.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में अमेरिकी डॉलर का सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 89.72 पर आ गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘कोरोना टीके के आने से बेहतर हुआ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, अमेरिका में निचले स्तर पर ब्याज दरें और फेडरल रिजर्व द्वारा बांड की जारी खरीद ने डॉलर को कमजोर किया है।’’

उसने कहा कि इनके अलावा अधिकांश एशियाई मुद्रा डॉलर की तुलना में सोमवार को मजबूती में हैं। इनसे भी घरेलू मुद्रा को मदद मिली है।

इस बीच शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त में चल रहे थे। बीएसई का सेंसेक्स 224.28 अंक की तेजी के साथ 48,093.26 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 74.85 अंक बढ़कर 14,093.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 506.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कच्चा तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.98 फीसदी बढ़कर 52.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gains 21 paise in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे