रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:56 IST2021-04-23T16:56:15+5:302021-04-23T16:56:15+5:30

Rupee fell by seven paise to close at 75 rupees per dollar. | रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 75 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 23 अप्रैल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 75 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर रह गया। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार रिकॉर्ड बढ़ोतरी तथा घरेलू शेयर बाजार में नुकसान के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में कोविड-19 मामलों में भारी तेजी आने की आशंकाओं के बीच आर्थिक सुधार बाधित होने की आशंका के कारण निवेशकों ने बाजार से किनारा रखा, इससे घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.02 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। यह कारोबार के दौरान 74.75 से 75.07 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे के नुकसान के साथ 75.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 91.02 रह गया।

इस बीच, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 65.36 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जिन्होंने बृहस्पतिवार को बाजार से 909.56 करोड़ रुपये की निकासी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell by seven paise to close at 75 rupees per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे