रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, 22 पैसे टूटकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: June 14, 2021 16:52 IST2021-06-14T16:52:52+5:302021-06-14T16:52:52+5:30

Rupee falls for the fifth consecutive trading session, falls by 22 paise to reach Rs 73.29 per dollar | रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, 22 पैसे टूटकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, 22 पैसे टूटकर 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 14 जून स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के अंत में रुपया 22 पैसे की गिरावट के साथ 73.29 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.21 पर गिरावट का रुख लिए खुला। कारोबार के दौरान इसमें 73.10 और 73.29 के बीच घट बढ़ रही। अंत में यह 22 पैसे की गिरावट के साथ 73.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी दिन यह 73.07 पर बंद हुआ था

पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 49 पैसे की गिरावट आ चुकी है।

इस बीच छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 90.50 अंक रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 76.77 अंक की तेजी के साथ 52,551.53 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 18.64 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls for the fifth consecutive trading session, falls by 22 paise to reach Rs 73.29 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे