रुपये में लगातार छठे सत्र में गिरावट, दो पैसे कमजोर होकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:27 IST2021-06-15T18:27:55+5:302021-06-15T18:27:55+5:30

Rupee falls for sixth consecutive session, weakens by two paise to close at Rs 73.31 per dollar | रुपये में लगातार छठे सत्र में गिरावट, दो पैसे कमजोर होकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपये में लगातार छठे सत्र में गिरावट, दो पैसे कमजोर होकर 73.31 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 15 जून कच्चेतेल की कीमतों में तेजी और तेल आयातक कंपनियों की डॉलर मांग के बीच रुपये में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली गिरावट के साथ 73.31 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.20 पर गिरावट का रुख लिए खुला। इससे पिछले सत्र में डालर-रुपया दर 73.29 पर बंद हुई थी।

कारोबार के दौरान डालर 73.16-73.33 के दायरे में चलता रहा।

अंत में रूपया दो पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 73.31 पर बंद हुआ।

पिछले छह कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 51 पैसे की गिरावट आ चुकी है।

इस बीच छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 90.53 अंक हो गया।

ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.17 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 503.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls for sixth consecutive session, weakens by two paise to close at Rs 73.31 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे