डॉलर मजबूत होने से रुपया पांच पैसे गिरकर 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:14 IST2021-08-25T19:14:44+5:302021-08-25T19:14:44+5:30

Rupee falls by 5 paise to Rs 74.24 per dollar on strengthening dollar | डॉलर मजबूत होने से रुपया पांच पैसे गिरकर 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर

डॉलर मजबूत होने से रुपया पांच पैसे गिरकर 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर हो कर 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों और आयातकों की डॉलर मांग के कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मामूली गिरावट के साथ 74.20 रुपये पर खुला और बाद में 74.30 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया। अत में यह पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी दिवस यानी मंगलवार को यह 74.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.93 हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.15 प्रतिशत घटकर 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों और आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपये में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपने विदेशीमुद्रा भंडार बढ़ाना जारी रखने की उम्मीदों के चलते डॉलर की सटोरिया मांग होने की आशंका के कारण भी रुपये में गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में कच्चातेल कीमतों में वृद्धि के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई जहां ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 55,944.21 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,644.91 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls by 5 paise to Rs 74.24 per dollar on strengthening dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reliance Securities