रुपया 17 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर, घरेलू बाजारों में कमजोरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2025 20:42 IST2025-02-17T20:42:21+5:302025-02-17T20:42:26+5:30

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.88 पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की भारी निकासी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार से रुपये में यह गिरावट आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है।

Rupee falls 17 paise to 86.88 per dollar, weakness in domestic markets | रुपया 17 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर, घरेलू बाजारों में कमजोरी

रुपया 17 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर, घरेलू बाजारों में कमजोरी

Highlightsरुपया 17 पैसे टूटकर 86.88 प्रति डॉलर पर, घरेलू बाजारों में कमजोरी

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.88 पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की भारी निकासी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार से रुपये में यह गिरावट आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है। इसकी प्रमुख वजह है कि विदेशी बैंक डॉलर की खरीद पर उतारू हैं और आयातक डॉलर को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैश्विक अनिश्चितता के बीच भविष्य में मूल्यह्रास की आशंका है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.70 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने डॉलर के मुकाबले 86.68 के उच्चस्तर और 86.88 के निचले स्तर को छुआ। अंत में डॉलर के मुकाबले 86.88 पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद भाव से 17 पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.71 पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘ घरेलू बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में सुधार से आज भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में कमी ने इसकी गिरावट को सीमित किया।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘ घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से रुपये के नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की आशंका है। अमेरिकी डॉलर में समग्र मजबूती भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में और गिरावट या भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से किसी तरह का हस्तक्षेप निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दे सकता है।’’ इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 106.85 पर कारोबार कर रहा था। वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत बढ़त के साथ 74.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया। घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 57.65 अंक बढ़कर 75,996.86 अंक पर, जबकि निफ्टी 30.25 अंक चढ़कर 22,959.50 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,937.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Rupee falls 17 paise to 86.88 per dollar, weakness in domestic markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे