रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ एक महीने के निचले स्तर 74.14 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:49 IST2021-09-29T18:49:22+5:302021-09-29T18:49:22+5:30

Rupee depreciates by eight paise at one-month low of 74.14 per dollar | रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ एक महीने के निचले स्तर 74.14 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ एक महीने के निचले स्तर 74.14 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 29 सितंबर बढ़ती बांड आय के बीच वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा मासांत की डॉलर मांग बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। लगातार चौथे कारोबारी सत्र में रुपये में गिरावट आई है।

एक समय रुपया 74.26 के दिन के निम्नतम स्तर तक नीचे चला गया था जो 26 अगस्त के बाद से नहीं देखा गया था। लेकिन रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप के कारण इस गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।

बुधवार तक के चार कारोबारी सत्रों में रुपये में 50 पैसे या 0.68 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि साल के अंत से पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद में कमी करने की आशंका से अमेरिकी बांड प्रतिफल कुछ मजबूत हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.18 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 74.08 के दिन के उच्चतम स्तर और 74.26 के न्यूनतम स्तर को छूने के बाद अंत में रुपया पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट दर्शाते हुए 74.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के डिरेवेटिव्स खंड के प्रमु राज दीपक सिंह ने कहा, ‘‘मजबूत डॉलर और सुस्त घरेलू बाजारों के बीच भारतीय रुपये में गिरावट आई। अमेरिकी ट्रेजरी आय में बढ़ोतरी होने के कारण डॉलर में मजबूती आई।’’

जिंस कीमतों में उछाल ने अल्प समय के लिए मुद्रास्फीति दबाव चिंताओं को बढ़ा दिया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार के मुताबिक डॉलर की व्यापक मांग और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपये में गिरावट आई।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 93.82 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 254.33 अंक की गिरावट दर्शाता 59,413.27 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,957.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates by eight paise at one-month low of 74.14 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे