रुपया में छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत होकर 75.26 पर

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:41 IST2021-12-23T21:41:50+5:302021-12-23T21:41:50+5:30

Rupee continues to rise in sixth trading session, gains 28 paise against dollar at 75.26 | रुपया में छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत होकर 75.26 पर

रुपया में छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे मजबूत होकर 75.26 पर

मुंबई, 23 दिसंबर रुपये में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का रुख कायम रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 28 पैसे की तेजी के साथ 75.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूत रुख के साथ 75.43 रुपये प्रति डॉलर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.22 और नीचे में 75.44 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की तेजी के साथ 75.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 96.10 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 384.72 अंक की तेजी के साथ 57,315.28 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 827.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई क्योंकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के आर्थिक प्रभाव के बारे में चिंता कम होने के कारण जोखिम लेने की धारणा में सुधार हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जतिन त्रिवेदी ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और पूंजी बाजार में तेजी से रुपये को मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee continues to rise in sixth trading session, gains 28 paise against dollar at 75.26

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे