रुपया मामूली बढ़त के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Published: August 26, 2021 08:32 PM2021-08-26T20:32:28+5:302021-08-26T20:32:28+5:30

Rupee closed marginally higher at Rs 74.22 per dollar | रुपया मामूली बढ़त के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपया मामूली बढ़त के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

बाजार गतिविधियों को बढ़ाने वाले संकेतों की प्रतीक्षा के बीच अंतर बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.22 पर खुला। कारोबार के दौरान 74.11 से 74.27 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में दो पैसे बढ़कर 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार, बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले फेडरल रिजर्व के जैक्सन होल संगोष्ठी से पहले मिश्रित संकेतों के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले लगभग अपरिवर्तित रहा। उन्होंने कहा कि इस बृहस्पतिवार को डॉलर इंडेक्स लगभग सपाट रहा और व्यापारी, आगे के संकेतों के लिए, अमेरिका की बेरोजगारी के दावों और जीडीपी के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बृहस्पतिवार को मामूली 4.89 अंक बढ़कर 55,949.10 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 92.87 हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.60 प्रतिशत घटकर 71.82 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee closed marginally higher at Rs 74.22 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Reliance Securities