मुंबई में रैपिडो को आरटीओ का नोटिस, बाइक-टैक्सी सेवा बंद करने को कहा

By भाषा | Updated: November 3, 2020 18:17 IST2020-11-03T18:17:04+5:302020-11-03T18:17:04+5:30

RTO notice in Mumbai, asked to stop bike-taxi service | मुंबई में रैपिडो को आरटीओ का नोटिस, बाइक-टैक्सी सेवा बंद करने को कहा

मुंबई में रैपिडो को आरटीओ का नोटिस, बाइक-टैक्सी सेवा बंद करने को कहा

मुंबई, तीन नवंबर मुंबई के परिवहन विभाग ने ऐप आधारित बाइक-टैक्सी सेवा कंपनी रैपिडो को सेवा तत्काल बंद करने को कहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ने अभी कंपनी को इस तरह के कारोबार की अनुमति नहीं दी है।

रैपिडो ने पिछले शुक्रवार को बाइक-टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि अपने परिचालन के विस्तार के तहत वह अगले दो साल में दो लाख बाइक ड्राइवरों को जोड़ेगी।

हालांकि, महाराष्ट्र के मोटर वाहन विभाग ने कहा है कि उसने कंपनी को इस सेवा के लिए अनुमति नहीं दी है और यह ‘गैरकानूनी’ है।

राज्य के परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकणे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अंधेरी के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने कंपनी को नोटिस जारी किया है।’’

सोमवार को जारी आरटीओ नोटिस में कहा गया है कि रैपिडो द्वारा शुरू की गई बाइक-टैक्सी सेवा ‘गैरकानूनी’ है। महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक इस तरह की टैक्सी सेवा के लिए अनुमति नहीं दी है।

Web Title: RTO notice in Mumbai, asked to stop bike-taxi service

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे