रोल्स-रॉयस, इन्फोसिस के बीच भारत में वैमानिकी इंजीनियरिंग के लिए करार

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:43 IST2020-12-02T16:43:33+5:302020-12-02T16:43:33+5:30

Rolls-Royce, Infosys Agreement for Aeronautical Engineering in India | रोल्स-रॉयस, इन्फोसिस के बीच भारत में वैमानिकी इंजीनियरिंग के लिए करार

रोल्स-रॉयस, इन्फोसिस के बीच भारत में वैमानिकी इंजीनियरिंग के लिए करार

बेंगलुरु, दो दिसंबर रॉल्स- रॉयस और इन्फोसिस ने भारत में वैमानिकी इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिए करार किया है।

दोनों कंपनियों ने बुधवार को बयान में कहा कि भारत में रोल्स-रॉयस के असैन्य वैमानिकी कारोबार के लिए इंजीनियरिंग और शोध एवं विकास सेवाएं जुटाने को यह करार किया गया है।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुल भागीदारी के तहत रॉल्स -रॉयस बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग केंद्र की असैन्य वैमानिकी क्षमताओं का एक उल्लेखनीय हिस्सा इन्फोसिस को स्थानांतरित करेगी।

बयान में कहा गया है कि मुख्य इंजीनियरिंग सेवाओं, डिजिटल परिवर्तन क्षमताओं और भागीदारियों के जरिये हासिल रोल्स-रॉयस के उत्पाद ज्ञान के आधार पर इन्फोसिस द्वारा हाईएंड इंजीनियरिंग और शोध एवं विकास सेवाएं डिजिटल सेवाओं के एकीकरण साथ रोल्स-रॉयस को उपलब्ध कराई जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rolls-Royce, Infosys Agreement for Aeronautical Engineering in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे