औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में मामूली घटकर 5.27 पतिशत पर
By भाषा | Updated: August 31, 2021 20:18 IST2021-08-31T20:18:11+5:302021-08-31T20:18:11+5:30

औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में मामूली घटकर 5.27 पतिशत पर
औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में मामूली घटकर 5.27 प्रतिशत पर आ गई। कुछ खाद्य उत्पादों के दाम घटने से इसमें कमी आई है। श्रम मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, सालाना आधार पर मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 5.27 प्रतिशत रही। जून में यह 5.57 प्रतिशत थी। वहीं एक साल पहले यानी जुलाई, 2020 में यह 5.33 प्रतिशत थी। जुलाई में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.91 प्रतिशत रही, जो पिछले साल इसी महीने में 6.38 प्रतिशत थी। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक -औद्योगिक श्रमिक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) जुलाई में 1.1 अंक बढ़कर 122.8 अंक पर पहुंच गया, जो जून में 121.7 अंक था। सूचकांक पर सबसे अधिक दबाव ‘विविध’ समूह का था। कुल बदलाव में इसका योगदान 0.42 प्रतिशत अंक रहा। विभिन्न उत्पादों की बात की जाए, तो डेयरी के दूध, पॉल्ट्री/चिकन, आम, गाजर, फूलगोभी, प्याज, टमाटर, रसोई गैस, डॉक्टर/सर्जन की फीस, एलोपैथिक दवाओं, तिपहिया/स्कूटर किराया, बस किराया, रेल किराया, पेट्रोल, रहने की व्यवस्था ओर अन्य ने मूल्यवृद्धि में योगदान दिया। वहीं मछली, खाद्य तेल, अनार और नींबू ने सूचकांक पर नीचे की ओर दबाव बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।