रेनो ने धनतेरस, दिवाली पर 3,000 वाहनों की डिलिवरी की

By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:08 IST2021-11-08T18:08:09+5:302021-11-08T18:08:09+5:30

Renault delivers 3,000 vehicles on Dhanteras, Diwali | रेनो ने धनतेरस, दिवाली पर 3,000 वाहनों की डिलिवरी की

रेनो ने धनतेरस, दिवाली पर 3,000 वाहनों की डिलिवरी की

नयी दिल्ली, आठ नवंबर कार कंपनी रेनो इंडिया ने धनतेरस और दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों को 3,000 वाहनों की आपूर्ति की।

फ्रांसीसी वाहन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि देश में चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी अपनी उत्पाद केंद्रित नीति की वजह से आगे बढ़ रही है।

रेनो इंडिया के भारत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन की शुरुआत से हम सकारात्मक उपभोक्ता धारणा देख रहे हैं। विशेष रूप से हमारे एएमटी और सीवीटी संस्करणों के प्रति उपभोक्ताओं ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दिखाई है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि साल की शेष अवधि में भी वह इस रफ्तार को कायम रखेगी। रेनो भारतीय बाजार में काइगर, ट्राइबर और क्विड जैसे मॉडल बेचती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renault delivers 3,000 vehicles on Dhanteras, Diwali

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे