रिलायंस को चार निवेशकों से हिस्सेदारी के लिये 30062 करोड़ रुपये प्राप्त हुये

By भाषा | Published: July 11, 2020 02:28 PM2020-07-11T14:28:15+5:302020-07-11T14:28:40+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी गयी सूचना में कहा है कि उसने जियो प्लेटफार्म्स में अपनी 6.13 प्रतिशत हिस्सेदारी को एल कैटरटोन, दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, सिल्वर लेक और जनरल एटलांटिक को बेचने का सौदा नक्की कर लिया है।

Reliance received Rs 30,062 crore for stake from four investors | रिलायंस को चार निवेशकों से हिस्सेदारी के लिये 30062 करोड़ रुपये प्राप्त हुये

रिलायंस को चार निवेशकों से हिस्सेदारी के लिये 30062 करोड़ रुपये प्राप्त हुये

Highlightsजियो प्लेटफार्म्स में आंशिक हिस्सेदारीदने का सौदा करने वाले चार अन्य निवेशकों से कुल 30,062 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो गयी है। इसके लिए उसने फेसबुक सहित कुल 11 निवेशकों के साथ मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपये के सौदे किये हैं।

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज को समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स में आंशिक हिस्सेदारीदने का सौदा करने वाले चार अन्य निवेशकों से कुल 30,062 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो गयी है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसे फेसबुक के साथ जियो प्लेटफार्म्स के शेयर के लिए सौदे का पैसा मिल गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी गयी सूचना में कहा है कि उसने जियो प्लेटफार्म्स में अपनी 6.13 प्रतिशत हिस्सेदारी को एल कैटरटोन, दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, सिल्वर लेक और जनरल एटलांटिक को बेचने का सौदा नक्की कर लिया है। रिलायंस ने अपनी डिजिटल इकाई में अब तक कुल मिला कर 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को विभिन्न हिस्सेदारों को बेचा है।

इसके लिए उसने फेसबुक सहित कुल 11 निवेशकों के साथ मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपये के सौदे किये हैं। कंपनी ने सबसे पहले बड़े निवेशक फेसबुक के साथ सौदा किया। उसने फेसगुक की पूर्णस्वामित्व वाली इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी से इस सौदे के लिये 43,574 करोड़ रपये प्राप्त किये। कंपनी ने इसके बाद 7 जुलाई को कहा, ‘‘जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड ने जादू होल्डिंग्स को 9.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं।’’

कंपनी ने कहा है कि उसे अब एल कैटरटॉन की इंटरस्टेलर प्लेटफार्म होल्डिंग्स प्रा. लि. ने 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 1,894.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वहीं जियो प्लेटफार्म्स की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

कंपनी में सिल्वर लेक की इकाइयों -- एसएलपी रेडवुड होल्डिंग्स प्रा. लि. और एसएलपी रेडवुड को-इन्वेस्ट (डीई) एल.पी. -- ने 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 10,202.55 करोड़ रुपये लगाए हैं। जियो प्लेटफार्म्स में जनरल अटलांटिक सिंगापुर जेपी प्रा. लि. ने 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

Web Title: Reliance received Rs 30,062 crore for stake from four investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे