रिलायंस पावर को मार्च की तिमाही में 72.56 करोड़ रुपये का मुनाफा
By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:15 IST2021-05-07T22:15:55+5:302021-05-07T22:15:55+5:30

रिलायंस पावर को मार्च की तिमाही में 72.56 करोड़ रुपये का मुनाफा
नयी दिल्ली, सात मई रिलायंस पावर ने मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 72.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया। कंपनी ने मार्च 2020 में समाप्त तिमाही में 4,206.38 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा अर्जित किया था।
कंपनी की कुल आय इस सान मार्च तिमाही में 1,691.19 करोड़ रुपये थी। एक साल पहले इसी अवधि में इसने 1,902.03 करोड़ रुपये की आय दिखायी थी।
वित्तवर्ष 2020-21 में, कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 228.63 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 में यह 4,076.59 करोड़ रुपये था।
वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल आय 8,388.60 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 8,202.41 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।