Reliance jobs: 1.7 लाख लोगों को रोजगार, रिलायंस में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.5 लाख, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2024 18:45 IST2024-08-29T18:44:33+5:302024-08-29T18:45:48+5:30

Reliance jobs: रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं।

Reliance jobs 2023-2024 Employment 1-7 lakh people, total number employees in Reliance increased to 6-5 lakh see figures | Reliance jobs: 1.7 लाख लोगों को रोजगार, रिलायंस में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.5 लाख, देखें आंकड़े

file photo

HighlightsReliance jobs: नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रही है। Reliance jobs: प्रत्यक्ष रोजगार के वार्षिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दिखी है।Reliance jobs: रिलायंस द्वारा सृजित कुल रोजगार में वृद्धि हुई है।

Reliance jobs: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी में नौकरियों में कटौती की खबरों को भ्रामक बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि समूह ने पिछले वित्त वर्ष में 1.7 लाख लोगों को रोजगार दिये हैं। इसके साथ ही कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.5 लाख से ज्यादा हो गई है। उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कर्मचारियों की संख्या में खासी कमी आने की बात कही गयी थी। इसपर चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की वजह कर्मचारियों द्वारा नौकरी के एक अलग मॉडल का चुनाव था न कि उनका निकाला जाना। उन्होंने कहा, “रोजगार सृजन की प्रकृति वैश्विक स्तर पर बदल रही है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी हस्तक्षेप और लचीले व्यापार मॉडल हैं।

इसलिए, रिलायंस सिर्फ पारंपरिक प्रत्यक्ष रोजगार मॉडल के बजाय, नए प्रोत्साहन-आधारित जुड़ाव मॉडल को अपना रही है। इससे कर्मचारियों को बेहतर कमाई करने में मदद मिलती है और उनमें उद्यम की भावना पैदा होती है। यही कारण है कि प्रत्यक्ष रोजगार के वार्षिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दिखी है।

हालांकि रिलायंस द्वारा सृजित कुल रोजगार में वृद्धि हुई है।” अंबानी ने भारत के युवाओं के लिए रोजगार सृजन को सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राथमिकता का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि कई एजेंसियों ने रिलायंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में स्थान दिया है। रिलायंस भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है। भाषा अनुराग रमण रमण

Web Title: Reliance jobs 2023-2024 Employment 1-7 lakh people, total number employees in Reliance increased to 6-5 lakh see figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे