रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 13,680 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:28 IST2021-10-22T22:28:53+5:302021-10-22T22:28:53+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 13,680 करोड़ रुपये
(हेडिंग और इंट्रो में लाभ प्रतिशत 43 प्रतिशत करते हुए रिपीट)
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (आरआईएल) ने शुक्रवार को बताया कि सभी कारोबारों के अच्छे प्रदर्शन के चलते चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़ गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 9,567 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 13,680 करोड़ रुपये हो गया।
आरआईएल ने कहा कि सितंबर तिमाही में आय बढ़कर 1,78,328 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,20,444 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।