रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 11,000 से नीचे

By भाषा | Published: August 3, 2020 10:56 AM2020-08-03T10:56:32+5:302020-08-03T11:43:34+5:30

बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 303.74 अंक यानी 0.81 अंक गिरकर 37,303.15 अंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.15 अंक यानी 0.70 प्रतिशत गिरकर 10,996.30 अंक पर आ गये। सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक में सबसे अधिक तीन प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया।

Reliance Industries and HDFC Bank shares fall, Sensex falls over 300 points, Nifty below 11,000 | रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 11,000 से नीचे

कोविड-19 के बढ़त मामलों को देखते हुये चिंता व्यक्त की जा रही है।

Highlightsओएनजीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में भी गिरावट रही। बजाज आटो, टाइटन, मारुति सुजूकी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुये।शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 958.64 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।

मुंबईः वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 300 अंक से अधिक की गिरावट आ गई।

बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 303.74 अंक यानी 0.81 अंक गिरकर 37,303.15 अंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.15 अंक यानी 0.70 प्रतिशत गिरकर 10,996.30 अंक पर आ गये। सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक में सबसे अधिक तीन प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया।

इसके साथ ही इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में भी गिरावट रही। वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो, टाइटन, मारुति सुजूकी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुये।

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को 30- शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 129.18 अंक यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 37,606.89 अंक और निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत घटकर 11,073.45 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 958.64 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की।

बाजार सूत्रों के अनुसार आरआईएल और एचडीएफसी के शेयरों में बिकवाली से सूचकांक नीचे आये। कोविड-19 के बढ़त मामलों को देखते हुये चिंता व्यक्त की जा रही है। दुनियाभर में 1.80 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि भारत में 18 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.55 प्रतिशत घटकर 43.28 डालर प्रति बैरल पर रहा। 

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे लुढ़का

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में डालर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर रह गया। डालर- रुपये के बीच कारोबार की शुरुआत गिरावट के रुख में हुई।

एक अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 74.91 रुपये प्रति डालर रही जो कुछ ही देर में और गिरकर 74.93 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गई। गत सप्ताहांत के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को यह 74.81 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 93.42 अंक रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी मुद्रा की निकासी, मजबूत डालर, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से रुपये पर दबाव बढ़ा है।

ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत गिरकर 43.37 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था। इस बीच दुनियाभर में कोविड- 16 के संक्रमित मामलों की संख्या 1.80 करोड़ से आगे निकल गई है और भारत में यह संख्या 18 लाख के पार निकल चुकी है।

Web Title: Reliance Industries and HDFC Bank shares fall, Sensex falls over 300 points, Nifty below 11,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे