रिलायंस फाउंडेशन ने केरल सरकार को कोविड-19 टीके की 2.5 लाख खुराक उपलब्ध करायी

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:25 IST2021-08-12T21:25:40+5:302021-08-12T21:25:40+5:30

Reliance Foundation provides 2.5 lakh doses of Kovid-19 vaccine to Kerala government | रिलायंस फाउंडेशन ने केरल सरकार को कोविड-19 टीके की 2.5 लाख खुराक उपलब्ध करायी

रिलायंस फाउंडेशन ने केरल सरकार को कोविड-19 टीके की 2.5 लाख खुराक उपलब्ध करायी

नयी दिल्ली, 12 अगस्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की परमार्थ कार्यों से जुड़ी इकाई रिलायंस फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने केरल सरकार को कोविड-19 टीके की 2.5 लाख खुराक मुफ्त प्रदान की है।

बयान में कहा गया, ‘‘रिलायंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक रूप से केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात कर टीके की खुराक उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्धता जतायी।’’

बयान के अनुसार, विजयन ने आभार व्यक्त किया और कहा कि रिलायंस फाउंडेशन का यह कदम निस्संदेह राज्य के टीकाकरण अभियान को मजबूत करेगा।

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता एम अंबानी ने कहा, ‘‘लोगों को वायरस से बचाने के लिए सामूहिक टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीका है। हमने देश भर में मुफ्त टीकाकरण के लिए मिशन वैक्सीन सुरक्षा शुरू की है। इन 2.5 लाख मुफ्त टीकाकरण खुराक के साथ, रिलायंस फाउंडेशन ने जरूरत की इस घड़ी में केरल के लोगों को अपने समर्थन की फिर से पुष्टि की है।’’

वैक्सीन की खुराक बृहस्पतिवार को कोच्चि पहुंची और केरल मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को सौंप दी गई।

केरल सरकार की ओर से एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर जाफर मलिक ने वैक्सीन की खुराक प्राप्त की।

ये टीके केरल स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Foundation provides 2.5 lakh doses of Kovid-19 vaccine to Kerala government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे