भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा: फाडा

By भाषा | Updated: May 10, 2021 12:17 IST2021-05-10T12:17:14+5:302021-05-10T12:17:14+5:30

Registration of vehicles in India reduced by 30 percent to 1.52 crore units in 2020-21: Fada | भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा: फाडा

भारत में 2020-21 में वाहनों का पंजीकरण 30 प्रतिशत घटकर 1.52 करोड़ इकाई रहा: फाडा

नयी दिल्ली, 10 मई फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को कहा कि भारत में वाहनों का कुल पंजीकरण 2020-21 में 29.85 प्रतिशत घटकर 1,52,71,519 इकाई रह गया, जो पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है।

वित्त वर्ष 2019-20 में कुल 2,17,68,502 वाहनों का पंजीकरण हुआ था।

फाडा ने एक बयान में कहा कि इस दौरान ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी के वाहनों के पंजीकरण में कमी हुई। इस दौरान दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 31.51 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों का पंजीकरण 64.12 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 49.05 प्रतिशत और यात्री वाहनों का पंजीकरण 13.96 प्रतिशत घटा। ये आंकड़ा पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है।

समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहनों का पंजीकरण 23,86,316 इकाई रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27,73,514 इकाई था।

हालांकि, ट्रैक्टर का पंजीकरण पिछले वित्त वर्ष में 16.11 प्रतिशत बढ़कर 6,44,779 इकाई हो गया, जो इससे पिछले वर्ष में 5,55,315 इकाई था।

फाडा ने कहा कि चूंकि अप्रैल 2020 में भारत में लॉकडाउन था, और इस दौरान एक भी वाहन नहीं बिका और इसलिए पिछले साल के मुकाबले इन आंकड़ों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Registration of vehicles in India reduced by 30 percent to 1.52 crore units in 2020-21: Fada

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे