लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की: इंडिगो

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:11 IST2021-03-24T15:11:23+5:302021-03-24T15:11:23+5:30

Refund for 99.95 percent of tickets canceled during lockdown: Indigo | लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की: इंडिगो

लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की: इंडिगो

नयी दिल्ली, 24 मार्च सस्ती विमानन सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि उसने लॉकडाउन के दौरान रद्द होने वाले 99.95 प्रतिशत टिकटों के लिए धन वापसी की है।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पिछले साल 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके चलते करीब दो महीने तक विमानन सेवाएं बंद रहीं।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे उन यात्रियों को पूरी धनराशि 31 मार्च 2021 तक वापस करें, जिनकी उड़ानें लॉकडाउन अवधि (25 मार्च 2020 से 24 मई 2020) के दौरान रद्द कर दी गई थीं।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘मई 2020 में परिचालन फिर से शुरू होने के बाद इंडिगो उन ग्राहकों को तेजी से धन वापसी कर रहा है, जिनकी उड़ानें लॉकडाउन के दौरान रद्द कर दी गई थीं। विमानन कंपनी ने पहले ही 1,030 करोड़ रुपये के करीब धनराशि वापस की है, जो कुल बकाया राशि का लगभग 99.95 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refund for 99.95 percent of tickets canceled during lockdown: Indigo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे