नीलाचल इस्पात निगम के लिए कई वित्तीय बोलियां मिलींः दीपम सचिव

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:38 IST2021-12-23T21:38:30+5:302021-12-23T21:38:30+5:30

Received many financial bids for Nilachal Ispat Nigam: DIPAM Secretary | नीलाचल इस्पात निगम के लिए कई वित्तीय बोलियां मिलींः दीपम सचिव

नीलाचल इस्पात निगम के लिए कई वित्तीय बोलियां मिलींः दीपम सचिव

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर सरकार को नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां प्राप्त हुई हैं।

निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा कि एनआईएनएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिली हैं।

एनआईएनएल के लिए वित्तीय बोली लगाने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर थी। दीपम इन बोलियों की समीक्षा कर जनवरी के अंत तक नतीजों की घोषणा कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के लिए बोलियां लगाने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएलपीएल और एमईआईएल शामिल हैं।

दीपम ने जनवरी 2021 में एनआईएनएल की रणनीतिक बिक्री के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थीं। इसके लिए अंतिम तारीख 29 मार्च थी जिसके बाद कई बोलीकर्ताओं ने अभिरुचि दर्शाई।

एनआईएनएल एमएमटीसी, एनएमडीसी, भेल, मेकॉन और ओडिशा सरकार के दो उपक्रमों ओएमसी एवं इपिकॉल का एक संयुक्त उद्यम है। इसमें अपने उपक्रमों की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत वर्ष जनवरी में मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Received many financial bids for Nilachal Ispat Nigam: DIPAM Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे