आरबीएल बैंक को जून तिमाही में 459 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:03 IST2021-08-02T23:03:57+5:302021-08-02T23:03:57+5:30

RBL Bank posted a loss of Rs 459 crore in the June quarter | आरबीएल बैंक को जून तिमाही में 459 करोड़ रुपये का घाटा

आरबीएल बैंक को जून तिमाही में 459 करोड़ रुपये का घाटा

मुंबई, दो अगस्त निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 459.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। मुख्य रूप से भविष्य में कर्ज फंसने की आशंका को देखते हुए प्रावधान बढ़ाये जाने से बैंक को घाटा हुआ है।

एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में बैंक को 141 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि जून 2020 को समाप्त तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 7 प्रतिशत घटकर 970 करोड़ रुपये रही।

आरबीएल के अनुसार कुल 1,342 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज यानी एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में 97 प्रतिशत खुदरा क्षेत्र से है। यह कोविड महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव का परिणाम है।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 30 जून को समाप्त तिमाही में बढ़कर 4.99 प्रतिशत हो गया गया जो मार्च तिमाही में 4.34 प्रतिशत और एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 3.45 प्रतिशत था।

कुल प्रावधान बढ़कर आलोच्य तिमाही में 1,425 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 500 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBL Bank posted a loss of Rs 459 crore in the June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे