नये क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर रिजर्व बैंक की रोक से बाजार में हिस्सेदारी पर असर पड़ा: एचडीएफसी बैंक

By भाषा | Updated: June 30, 2021 22:05 IST2021-06-30T22:05:14+5:302021-06-30T22:05:14+5:30

RBI's moratorium on new credit card sales impacted market share: HDFC Bank | नये क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर रिजर्व बैंक की रोक से बाजार में हिस्सेदारी पर असर पड़ा: एचडीएफसी बैंक

नये क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर रिजर्व बैंक की रोक से बाजार में हिस्सेदारी पर असर पड़ा: एचडीएफसी बैंक

मुंबई, 30 जून एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि नये क्रेडिट कार्ड की बिक्री पर रिजर्व बैंक द्वारा लगायी गयी रोक से उसकी बाजार हिस्सेदारी पर असर पड़ा है लेकिन साथ ही कहा कि "अस्थायी" रोक के हटने पर वह "जोरदार वापसी" करेगी और नुकसान की भरपाई कर लेगी।

एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख पराग राव ने कहा कि बैंक ने पिछले छह महीने का इस्तेमाल कार्ड के व्यापार को लेकर "विश्लेषण, पुनर्निर्माण और नवोन्मेष" करने के लिए किया है। बैंक के कार्ड धारकों की संख्या 1.55 करोड़ है।

बैंक ने प्रतिबंध की वजह से अपनी बाजार हिस्सेदारी में कुछ प्रतिशत की कमी का सामना किया है लेकिन आंतरिक रूप से की गयी कार्रवाइयों से यह सुनिश्चित हुआ कि व्यय के हिसाब से उसकी बाजार हिस्सेदारी बनी हुई है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पिछले साल दिसंबर में तकनीकी खराबियों को लेकर एचडीएफसी बैंक पर अभूतपूर्व जुर्माने लगाए थे जिनमें क्रेडिट कार्ड जारी करने और नयी डिजिटल पहल शुरू करने पर लगी रोक शामिल हैं।

राव ने कहा, "हमने बाजार में जोरदार वापसी के लिए काफी आक्रामक योजनाएं बनायी हैं। आप देखेंगे कि एचडीएफसी बैंक ना केवल बाजार हिस्सेदारी वापस पा लेगा बल्कि बाजार में व्यय संबंधी हिस्सेदारी भी काफी बढ़ाएगा।"

प्रतिबंध कब हटाया जाएगा, इस बाबत राव ने कोई जानकारी साझा नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI's moratorium on new credit card sales impacted market share: HDFC Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे