आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वर्तमान आर्थिक स्थिति की समीक्षा की
By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:58 IST2021-08-13T20:58:51+5:302021-08-13T20:58:51+5:30

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वर्तमान आर्थिक स्थिति की समीक्षा की
मुंबई 13 अगस्त भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल ने वर्तमान आर्थिक स्थिति और कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा हाल ही में किए गए नीतिगत उपायों की शुक्रवार को समीक्षा की।
आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 590वीं यह बैठक आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय निदेशक मंडल ने वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और कोविड के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव कम करने समेत आरबीआई द्वारा हाल ही में लिए गए नीतिगत निर्णयों की समीक्षा की। निदेशक मंडल ने इसके अलावा स्थानीय बोर्डों के कामकाज की भी समीक्षा की।’’
इस बैठक में डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर और केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक शामिल हुए। वही निदेशक के तौर पर सतीश के मराठे, एस गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर और सचिन चतुर्वेदी ने भी बैठक में भाग लिया।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देबाशीष पांडा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ भी बैठक में उपस्थिति रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।