RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: 2000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर लगेगी लगाम, पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा-कुछ लोगों को बैंक शाखा में कई बार जाना पड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2023 11:30 AM2023-05-20T11:30:19+5:302023-05-20T11:31:08+5:30

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: मुद्रा बदलने के लिए एक दिन में 20,000 रुपये की सीमा ‘परिचालन असुविधा’ का कारण बन सकती है।

RBI Withdraw Rs 2000 Notes former deputy governor R Gandhi said Withdrawal Rs 2000 bank notes will curb black money some people visit bank branch several times | RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: 2000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर लगेगी लगाम, पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा-कुछ लोगों को बैंक शाखा में कई बार जाना पड़े

2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से हटाने की घोषणा की।

Highlightsकुछ लोगों को एक बैंक शाखा में कई बार जाना पड़े। मुद्रा को चलन से हटाने का एक बड़ा कारण अर्थव्यवस्था में काले धन पर रोक लगाना था। 2000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से हटाने की घोषणा की।

RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं। गांधी ही वर्ष 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से हटाये जाने के समय आरबीआई में मुद्रा विभाग के प्रमुख थे।

उन्होंने कहा कि भुगतान पर किसी भी प्रणालीगत प्रभाव की संभावना नहीं है क्योंकि इन नोटों का उपयोग दैनिक भुगतानों में नहीं किया जाता है। ज्यादातर भुगतान डिजिटल माध्यम से होते हैं। हालांकि, मुद्रा बदलने के लिए एक दिन में 20,000 रुपये की सीमा ‘परिचालन असुविधा’ का कारण बन सकती है।

क्योंकि हो सकता है कि कुछ लोगों को एक बैंक शाखा में कई बार जाना पड़े। काले धन पर अंकुश लगाने के एजेंडे पर 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि इससे काफी हद तक मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि (2016 में) मुद्रा को चलन से हटाने का एक बड़ा कारण अर्थव्यवस्था में काले धन पर रोक लगाना था। आरबीआई ने शुक्रवार शाम को 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से हटाने की घोषणा की। हालांकि इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर तक जमा या बदला जा सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की। हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।

इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में जाकर 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले एवं जमा किए जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।

Web Title: RBI Withdraw Rs 2000 Notes former deputy governor R Gandhi said Withdrawal Rs 2000 bank notes will curb black money some people visit bank branch several times

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे